इस मल्टी ब्रांड शोरूम मे घर सजावट के तमाम सामग्री उपलब्ध होंगे, शोरूम का नाम निवास रखा गया है, यहाँ बेडशिट, कारपेट, सोफा फैब्रिक, क्रॉकरी, फ्लोर फर्नीशिंग, स्लिपिंग मैट्रेस समेत कई समान यहाँ उपलब्ध है, झारखण्ड मे यह सबसे बड़ा मल्टी ब्रांड शोरूम होगा जहां एक ही छत के निचे ग्राहकों के जरुरत के तमाम सामान उपलब्ध होंगे, वैसे आज से दस दिनों तक यहाँ विशेष छूट भी ग्राहकों को मिलेगा.