टूंडलाडूंगरी श्री श्री शीतला माता मंदिर से निकलकर गौशाला हनुमान मंदिर के पास छत्तीसगढ़ी समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से गोवर्धन पूजा की शाम के समय यादव समाज के लोग ग्वाल- बाल -बंधु सामूहिक रूप से ढोल नगाड़े बजाकर नाचते गाते घर-घर घूमकर गाय की पूजा अर्चना की अंत में सभी लोगों ने मंदिर के पास जाकर गाय की पूजा कर के गोबर से गाय के पैर (खुरा ) खूंदवा कर उस गोबर को सब के माथे पर तिलक लगाकर एक दूसरे को गले लगाकर बड़ों का आशीर्वाद लिया और गोवर्धन पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में शामिल गिरधारी लाल साहू ,मनमोहन लाल साहू, चंद्रिका निषाद, नरेश निषाद, जितेंद्र कुमार, चरण कुमार, अजय कुमार, रोशन कुमार मुन्ना साहू दीपक कुमार, संतोष कुमार,