आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि विरोधीगण बन्ना गुप्ता द्वारा किए गए विकास कार्यों से घबरा गए हैं. वे लोग रोज नए शिगुफा छोड़ रहे हैं. वे लोग धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश कर रहे हैं. कल ही उनलोगों ने दिल्ली के शास्त्रीनगर में घटी एक घटना को जमशेदपुर के शास्त्रीनगर की घटना बता कर वीडियो वायरल कर दिया. अभी अभी दीपावली का पर्व पार हुआ है. आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि आस्था और पवित्रता का पर्व छठ आने वाला है. इस पावन अवसर पर विरोधी धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश करेंगे. मैं जमशेदपुर की अमन चैन पसंद करने वाली जनता से अपील करता हूँ कि आपलोग विकास विरोधी विपक्षियों के जात पात के एजेंडे में ना पड़ें. मैं प्रशासन से भी अपील करता हूँ कि चुनाव के अवसर पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले और सोशल मिडिया पर धर्म जात पात के ओछे पोस्ट एवं वीडियो करने वालों को चिन्हित करें. साथ ही जमशेदपुर की शांति व्यवस्था व अमन चैन को भंग करने वालों के विरुद्ध कारवाई करें.