इस दौरान उन्होंने जनता से अपने लिए वोट मांगा. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. उन्होंने स्थानीय विधायक और राज्य के मंत्री रहे बन्ना गुप्ता पर सीधा हमला करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास से ज्यादा अपराधी बढ़े हैं. राज्य की वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. जन भागीदारी के बिना बदलाव संभव नहीं है. राज्य में बदलाव जरूरी है.