चांडिल। पुलिस अधीक्षक सरायकेला को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चांडिल पुलिस ने चिलगु के मां भवानी होटल में छापेमारी कर 10 पेटी अवैध शराब को जब्त किया है। पुलिस के आने की सूचना पर होटल संचालक 40 वर्षीय विशम्बर गोप भागने में सफल रहा। चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव ने बताया कि मां भवानी चिलगु के होटल संचालक की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।