आज से शुरू हो गईं है, दिन के 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक नामानकन फॉर्म की बिक्री और नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गईं है, 25 अक्टूबर तक नामानकन की अंतिम तिथि है, 28 अक्टूबर को स्कूटनी और 30 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि है, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा मे मतदान 5 बजे तक होगा, वंही पोटका, पोटका, घटशीला बहरागोड़ा एवं जुगसालाई विधानसभा के कुछ केन्द्रो मे मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा, बाकि केंद्रों पर मतदान 5 बजे तक होगा, जिसकी जानकारी निर्वाचन पदाधिकारी आनंय मित्तल ने प्रेस वार्ता कट दी।