
इसी के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने जिला मुख्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए जिले में अधिसूचना जारी होते ही नामांकन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है इसी का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल अपने जिला मुख्यालय के बाहर घूम कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली जहां मीडिया से बात करते हुए अनन्य मित्तल ने कहा कि नामांकन के दौरान सभी राजनीतिक दल के लोगों नामांकन स्थल से 100 मीटर की दूरी पर रहेंगे केवल प्रत्याशी एवं प्रस्तावक को 100 मीटर के अंदर आने की अनुमति होगी नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर न्याय सम्मत कार्रवाई की जाएगी : अनन्य मित्तल (जिला निर्वाचन पदाधिकारी)