
बुधवार को पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में हाई लेवल कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक सहित तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे. उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने को लेकर यह बैठक बुलाई गई है. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का हर हाल में सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा. इसको लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है. वहीं एसपी कौशल किशोर ने बताया कि जिले के सभी सीमावर्ती राज्यों से जुड़ने वाले चेकनाको को एक्टिवेट कर दिया गया है. एफएसटी टीम सक्रिय हो गई है. लाइसेंसी हथियार धारकों के लाइसेंस की जांच करते हुए उनके हथियार जप्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी गई है. वहीं अवैध शराब और नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिला पुलिस हर हाल में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने को लेकर तैयार है.