
उन्होने कहा है की भाजपा, जदयू, आजसू एवं लोजपा मिलकर झारखण्ड मे एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाएंगे, इसके पीछे का कारण उन्होंने वर्तमान झामुमो, कांग्रेस और राजद की नकामी करार दिया, उन्होने कहा की राज्य मे विगत पांच वर्षो मे भ्रस्टाचार चरम सीमा पर रहा, अपराध का अत्यधिक ग्राफ एवं सरकार के लोक लुभावन वादे रहे, उन्होने वर्तमान समय मे राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे मईया सम्मान योजना एवं उसकी राशि मे बढ़ोतरी के विषय पर कहा की विगत फ़रवरी माह से राज्य मे वृद्धा विधवा पेंशन धारियों को उनका पेंशन नहीं मिल रहा है, और लोगों मे यह भी भय है की चुनाव के बाद वापस ये सरकार मईया सम्मान योजना को भी बंद कर देगी या उसकी राशि का भुगतान नहीं करेगी, ऐसे तमाम मुद्दों को भाँपते हुए ही इस बार राज्य की जनता मतदान करेगी, जिस कारण ये दावा किया जा सकता है की राज्य मे एनडीए की सरकार बनेगी.