साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के चैती दुर्गा सकरूगढ़ निवासी जोगेंद्र रविदास 65 वर्ष कि मौत हाइवा कि चपेट में आने से हो गई। वही आक्रोशित स्वजनों एवं ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।सुचना पर जिरवाबाड़ी पुलिस नगर थाना पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच कर मामले कि जानकारी लेते हुए जांच मे जूट गई। फिहलाल आक्रोशित ग्रामीण व परिजन अपनी मांगों को लेकर शव को सड़क पर रखकर जाम किए हुए हैं।वही हाइवा व चालक को पुलिस अपने हिरासत में ले ली है। इधर पुलिस रोड जाम छुड़वाने के लिए ग्रामीणों को समझा बुझा रही है।