गढ़वा एन एच 75 पर लगा जाम,लाठी चार्ज और पथराव में दो-तीन पुलिसकर्मी तथा दर्जनों ग्रामीण हुए जख्मी

Spread the love

बिना कारण दो ग्रामीण के साथ मारपीट करने वाले पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद उग्र ग्रामीण हुए शांत मेराल : गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडे द्वारा बिना कारण दो ग्रामीण के साथ मारपीट करने वाले पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद करीब 2 घंटा से एन एच 75 जाम कर रहे उग्र ग्रामीण शांत हुए तथा यातायात बहाल किया गया. जानकारी के अनुसार मेराल थाना के पेट्रोलिंग पार्टी के पुलिस पदाधिकारी द्वारा रविवार की शाम को दो स्थानीय युवकों के साथ मारपीट किया गया. मारपीट किए जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने एन एच 75 को जाम कर दिया. इसी बीच बंशीधर नगर से आ रहे पलामू सांसद बीडी राम के आने की सूचना ग्रामीणों को मिल गई. ग्रामीण चाह रहे थे कि सांसद पुलिस के उच्च अधिकारी से बात कर बिना कारण युवक के साथ मारपीट करने वाले पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई कराए| परंतु उग्र ग्रामीणों को देखकर सांसद के सुरक्षाकर्मी गाड़ी को बैक कराकर वापस लौट गए. सांसद के लौटने के बाद ग्रामीण और उग्र हो गए इस बीच हाईवे पर दोनों तरफ से आधा किलोमीटर जाम लग गया. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद मुखिया पति सुरेंद्र गोस्वामी,थाना प्रभारी विष्णु कांत दलबल के साथ पहुंचकर उग्र ग्रामीणों से वार्ता करने लगे. ग्रामीणों का मांग था कि बिना करण के गुमटी के पास बैठे दो युवकों के साथ थाना पुलिस द्वारा मारपीट की गई है. दोषी पुलिस पदाधिकारी पर करवाई की जाए. ग्रामीणों की बात सुनने के बाद थाना प्रभारी उनकी मांग को लिखित रूप से देने की बात कहे. थाना प्रभारी के कहने के बाद ग्रामीणों द्वारा आवेदन लिखा गया. इसी बीच गढ़वा से पहुंचे पुलिस बल के जवानों ने लाठी चार्ज कर दिया जिससे मामला और बीगड गया. इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ जागो महतो, एसपी दीपक कुमार पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर उग्र ग्रामीणों से वार्ता की. ग्रामीणों की बात सुनने के बाद एसपी ने दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद शांत हुए तथा यातायात बहाल किया जा सका| एसपी दीपक कुमार पांडे ने कहा बाना महुआ के पास मेराल थाना का पेट्रोलिंग गाड़ी आया था, उसी दरमियानी यहां कुछ लोगों से बकझक हो गया. जिसको लेकर स्थानीय लोग सडक जाम कर दिए थे. बाद में और पुलीस बल तथा पदाधिकारी पहुंचकर लोगों को समझा बुझा रहे थे, इसी दरमियान कुछ कंफ्यूजन हुआ तथा ग्रामीण पथराव कर दिए. अब स्थित सामान्य है, गांव वालों का जो मांग है उस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *