बोकारो सेक्टर 4 जय जवान पेट्रोल पंप पर लगभग 7:30 बजे सुबह 3 अपराधी प्रवृत्ति के लड़के बाइक पे सवार होकर बाइक संख्या jh9c 6455 से पेट्रोल लेने पंप पर पहुंचे वह पेट्रोल की मांग करने लगे पेट्रोल पंप कर्मचारी पप्पू ने उसे ₹100 का पेट्रोल दिया पेट्रोल लेने के बाद वह फरार होने लगे कर्मचारी पप्पू ने उसे पीछे से पकड़ लिया। तीनों लड़कों की मनसा थी कि पेट्रोल मुफ्त में लेकर भाग जाने की पर कर्मचारी तुरंत इसकी मनसा समझ गया और उसे गाड़ी को पीछे से पकड़ कर रोक लिया लड़कों ने देखा कि अब भगाने का कोई चान्स नहीं है बस पक्ष तीनों लड़कों में से एक लड़का ने कर्मचारी पे चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार ऐसा था कि कर्मचारी अगर पीछे नहीं हटता तो उसको पेट को छूते हुए निकल जाता जिससे उसकी जान भी जा सकती थी पर कर्मचारियों की तत्परता के कारण चाकू पेट में न लग के हाथ मे लगी जिससे पप्पू का हाथ पूरी तरह जख्मी हो गया फिर भी वह तीनों को भागने में सफल नहीं होने दिया तब तक अन्य सहयोगी पहुंचकर तीनों लड़कों को पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया तुरंत इसकी सूचना सेक्टर 4 थाने को दी गई मौके पर पहुंचे पुलिस तीनों को अपने हिरासत में लेकर आगे कानूनी कार्रवाई में जुट गइ । पकड़े गए तीनों यूवक सेक्टर 1 के झोपड़ी के निवासी है जिसमें एक का नाम गोलू बताया जा रहा है । वही यह तीन कुछ देर पहले सेक्टर 1 में 12 हनुमान नगर निवासी अभय कुमार का पर्स और मोबाइल छीन के भाग रहा था हैं वह अपनी चचेरी बहन को स्टेशन से छोड़ने सेक्टर 1 गए हुए थे उसी क्रम में वह तीनों अपराधी अभय कुमार को निशाना बना लिया और उसके साथ मारपीट कर पर्स और मोबाइल भी छीन लिए और भाग गए। उसके बाद तीनों अपराधी पेट्रोल पंप में चाकू की घटना को अंजाम दिया।