रविवार संध्याकाल में सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का होगा ऑडिशन। जमशेदपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जमशेदपुर में हर ओर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। शनिवार को सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में सूर्य मंदिर समिति के तत्वाधान में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ। महोत्सव के प्रथम दिन बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का ऑडिशन संपन्न हुआ। इस दौरान सूर्य मंदिर समिति संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व अन्य मुख्य रूप से मौजूद रहे। प्रतियोगिता में जमशेदपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 140 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में नन्हें नौनिहालों के राधा कृष्ण का बाल रूप अद्भुत छटा बिखेर रहा था। बांसूरी बजाते बालकृष्ण एवं आकर्षक परिधान में सजी राधा रानी ने उपस्थितजनों का मन मोह लिया। मनमोहक प्रस्तुति के आधार पर 20 प्रतिभागियों का चयन फाइनल के लिए किया गया। ये सभी चयनित प्रतिभागी 26 अगस्त के फाइनल में आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगे। मंदिर समिति की ओर से प्रतिभागियों की अधिकतम उम्र सीमा 10 वर्ष तक तय की गई थी। वहीं, प्रतियोगिता में 6 माह से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चे-बच्चियों ने सभी को अपने मनमोहक प्रस्तुति से आनंदित किया। इस दौरान जज के रूप में रम्यता प्रफुल्ल, राजश्री और कोमल गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बालरूप में राधा कृष्ण की मनमोहक छवि को देखकर मौजूद दर्शक अभिभूत नजर आए और बाल-कृष्ण के नटखटपन की दर्शकों ने जमकर प्रशंसा एवं सराहना की। कल रविवार को सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का ऑडिशन होगा।वहीं, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि सूर्य मंदिर समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन धूमधाम से किया जाता है। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है। आयोजन में सिदगोड़ा समेत जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में प्रतिभागी भाग लेते हैं। कहा कि जन्माष्टमी महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर सूर्य मंदिर समिति के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यगण पूरी तन्मयता से लगे हैं। कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सूर्य मंदिर में पुजारियों द्वारा पूरे विधि-विधान से जन्मोत्सव पूजन किया जाएगा।