जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत बाराद्वारी स्थित डॉ अभिषेक चाइल्ड केयर अस्पताल में 15 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा

Spread the love

. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. बताया जा रहा है कि बीते 15 अगस्त को बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को बच्चे को स्वस्थ बताकर डिस्चार्ज कर दिया गया. इधर सोमवार को फिर से बच्चे की तबीयत बिगड़ गई. अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल में जमकर हंगामा शुरू कर दिया. इधर सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह हंगामा कर रहे परिजनों को समझा- बुझाकर शांत कराया. मृत बच्चे का नाम डी. शाहिल है और उसके परिजन गोलमुरी विजयनगर में रहते हैं. बच्चे के पिता डी. करुणाकरण ने बताया कि बुखार की शिकायत पर उन्होंने अपने बेटे को 15 अगस्त को यहां भर्ती कराया था. डॉक्टरों ने स्वस्थ बताकर रविवार को डिस्चार्ज कर दिया था, मगर घर पहुंचते ही उनके बेटे की तबीयत फिर से बिगड़ने लगी. आज पुनः अस्पताल लेकर पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने और गलत ट्रीटमेंट का आरोप लगाया. हालांकि इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन की ओर से कुछ भी बताने से इनकार कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. उधर हंगामा होते ही अस्पताल के कर्मी भूमिगत हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *