. इस मौके पर मुख्यमंत्री के दोनों भाई भी मौजूद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री ने समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. साथ ही अपने बहनों के रक्षा का प्रण लेने का संकल्प दिलाया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन पवित्र धागों का एक ऐसा डोर है जो भाई-बहन के प्यार को दर्शाता है. यह दिन अपनी बहनों के रक्षा का संकल्प लेने का दिन है. जो भाई-बहन के अटूट प्रेम को दर्शाता है. हालांकि राज्य के बदलते सियासी घटनाक्रम के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने चुप्पी साध ली.