बुंडू में इन दिनों टोल टैक्स की मनमानी से लोग परेशान , 1640 रूपये की जगह मांग रहा है दस हजार रूपये: बुंडू स्थित टाॅलटैक्स की मनमानी से लोग परेशान हैं। दो दिन पूर्व चार ट्रेलर संख्या आरजे01जीबी 6795, एनएल 0 ऐजी0962,आरजेडी जीए1491,और एचआर38एएच 8539 सभी ट्रेलर गाजियाबाद और हरियाना से लोहे का बड़ा रिंग लेकर बुंडू स्थित टाॅलटैक्स पहुचे। जहां उन्हें पास होने नहीं दिया जा रहा था।टाॅलटैक्स का कहना था कि ये रिंग बहुत बड़े आकार का है। ट्रेलर पास कराने के एवज में दस हजार प्रति ट्रेलर लगेगा।बाद में मोलभाव के बाद चार हजार चालीस रूपये टाॅलटैक्स मांगने लगा। साथ ही कहा कि उपरोक्त रकम न देने पर कहा कि ट्रेलर नहीं पार होने दिया जायेगा। इसके बाद ट्रेलर को दो दिनों तक रोके रखा। इसकी भनक आजसू पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा को मिलने पर एनएचएआई के जीएम से बात करने के बाद सरकारी दर पर गाड़ी को पास कराया। गाड़ी पास करा देने पर ड्राईवरों ने आजसू पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का आभार ब्यक्त किया। इधर टाॅलटैक्स के मैनेजर ने उनके ऊपर लगे आरोप को झूठा बताया। साथ ही कहा कि यहां पार कर दे रहे हैं लेकिन आगे के टाॅलटैक्स में पुन: इन ट्रेलरों को रोका जायेगा। क्योंकि आगे का टाॅलटैक्स भी उन्हीं का है।