। गढ़वा सदर अस्पताल के कैदी वार्ड मे मंडल कारा के पांच कैदी सदर अस्पताल मे इलाज रत है इसे लेकर गढ़वा एसपी दीपक पाण्डेय ने सदर अस्पताल का अचानक औचक निरीक्षण किया। सदर अस्पताल मे एसपी एव सिविल सर्जन ने संयुक्त रूप से अस्पताल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा किया एव वार्ड के हर जगह को बारीकी से जाँच प्रताड़ की। कैदी इलाज के दौरान पुलिस जवान कैसे मूसतैद रहे इसकी जानकारी भी एसपी ने दिया। गौरतलब है की झारखण्ड के हजारीबाग मे एक कैदी के द्वारा सुरक्षा जवान की हत्या कर भाग जाने के बाद पुरे झारखण्ड मे सदर अस्पताल मे इलाजरत कैदीयो की सुरक्षा को लेकर निरीक्षण करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया था। एसपी दीपक पाण्डेय ने कहा की समय समय पर हमलोग सुरक्षा की जानकारी लेते है ये हमारी रूटीन प्रक्रिया है मेरे द्वारा जाँच किया गया है कुछ खामिया थी सिविल सर्जन को निर्देशित कर दिया गया है एव ड्यूटी मे तैनात जवानों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। वंही सिविल सर्जन ने कहा की सदर अस्पताल का कैदी वार्ड काफ़ी सेंसेटिव होता है इसे लेकर एसपी ने कई सुझाव दिए है हम इस पर पहल करेंगे। जिसमे सीसीटीवी को ठीक करना,खिड़की को ठीक करना सहित अन्य निर्देश दिया गया