कुल,686 शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से खोया मोबाइल को वापस लौटाया गया.।गौरतलब हो की जमशेदपुर पुलिस ने अब तक 25 00 लीगे को पुलिस ने मोबाइल वापस किए है ।आज साकची रविंद्र भवन में एक शिविर लगाकर लगभग 686 खोये मोबाइल को उनके ओनर को वापस किया गया, जिले के एसएसपी कौशल किशोर कहां की इस तरीके का कैंप लगाकर लोगों को मोबाइल वापस किया जा रहा है । वहीं एसएसपी ने कहा की किसी का मोबाइल गुम हो गया है. या फिर किसी आपराधिक घटना में छिन गया हो। इस तरीके के मामले पुलिस के पास आए हैं तो जमशेदपुर पुलिस के व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से सूचना दिए हैं। उन सूचना के आधार पर हमारे टेक्निकल सेल के पदाधिकारी ने वैसे मोबाइल को बरामद किया है। उसे शिकायत करता था मोबाइल पहुंचा जाता है। वहीं भारत सरकार के द्वारा ciir.gov.in पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसमें बहुत आसान तरीके से। पुलिस को कंप्लेंट देने के बाद आप आसान से उसे पोर्टल में भी जाकर शिकायत कर सकते हैं।किशोर कौशल( वरीय पुलिस अधीक्षक)