सरायकेलासरायकेला पुलिस और होटेलियर एसोसिएशन जमशेदपुर के संयुक्त पहल पर सोमवार से होटल गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम की लॉन्चिंग कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे और सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने संयुक्त रूप से की

Spread the love

. डीआईजी ने इसे एक सार्थक और सराहनी प्रयास बताया. उन्होंने बताया कि इस सिस्टम के शुरू होने से न केवल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि पुलिसिया तफ्तीश में भी काफी सहूलियत होगी. उन्होंने बताया कि भविष्य में इसे यूआईडी से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, ताकि होटल में आने वाले गेस्ट को सहूलियत हो सके. उन्होंने बताया कि इससे अपराध पर भी नियंत्रण होगा और अपराधियों के मूवमेंट पर पुलिस की सीधी नजर रहेगी. होटल संचालकों को हर दिन डाटा देने के लिए थाने का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. यह सिस्टम सीधे पुलिस के सर्वर से जुड़ा रहेगा जिससे पुलिस सीधे होटल में आने- जाने वाले अतिथियों का डाटा जांच सकेगी. इधर होटेलियर एसोसिएशन जमशेदपुर के अध्यक्ष रवीश रंजन ने बताया कि इस सिस्टम के डेवलप होने से समय और संसाधन दोनों का बचत होगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह सिस्टम काफी कारगर साबित होगा. मनोज रतन चौथे (डीआईजी- कोल्हान)रवीश रंजन (अध्यक्ष- होटेलियर एसोशिएशन- जमशेदपुर)

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *