जमशेदपुर विश्व हाथी दिवस पर चाकूलिया मे वन विभाग की ओर से वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग कार्यक्रम झारखण्ड सरकार की ओर से श्रमदान द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Spread the love

जमशेदपुर विश्व हाथी दिवस पर चाकूलिया मे वन विभाग की ओर से वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग कार्यक्रम झारखण्ड सरकार की ओर से श्रमदान द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, वंही इस वृक्षारोपण कार्यक्रम मे एक लाख पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है, कार्यक्रम मे मुख्यातिथि के रूप मे बाहरगोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए, इस अवसर पर वन विभाग डी एफ ओ सबा आलम, चाकूलिया के रेंजर दिग्विजय सिंह सहित विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहें, वंही कार्यक्रम मे अतिथियों के साथ साथ सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीणों ने भी पौधा लगाने का काम किया, मौक़े पर विधायक ने कहा कि जल जंगल जमीन रहेगा तभी हाथियों का संग्रक्षक भी हो सकता है, वंही उन्होंने कहा कि हाथियों के साथ साथ ग्रामीणों को भी हाथियों बचाने का काम करने की अवश्यकता है,वंही वन विभाग के डी एफ ओ ने कहा कि हथियों के संग्रक्षण के लिए विभाग त्तपर है, किसी भी हाल मे विभाग हाथियों की रक्षा करेगा और साथ ही हाथियों से जान माल की रक्षा करने के लिए हमेशा त्तपर रहेगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *