.बुढ़मू पहुंचे डीआईजी अनूप बिरथरे , प्रखंड कार्यालय मे कि हाई लेबल मीटिंग राज्य में उग्रवादियों और अवैध कारोबारियों के खिलाफ सरकार एक्शन में नजर आ रही है बीते दिनों राजधानी रांची के बुढ़मू प्रखंड अंतर्गत कुख्यात अपराधियों के द्वारा टर्बो , हाईवे , ट्रैक्टर को आगलगी के हवाले करने का काम किया था.इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने बुढ़मू प्रखंड में हाई लेवल मीटिंग की जिसमें रांची के डीआईजी अनूप बिरथरे ने उग्रवादियों का सफाया को लेकर बुढ़मू पहुंचेसभी वरिय पुलिस पदाधिकारियों से कि हाई लेबल मीटिंग की डीआईजी अनूप बिर्थरे ने कहा खलारी, बुढ़मू चांन्हो, ठाकुरगांव, पिठोरिया, मैकलूस्किगंज सहित रांची के विभिन्न थाना क्षेत्र मे हो रही उग्रवादी घटनाओ पर पूर्ण रूपेण अंकुश लगाने को लेकर आज यह बैठक कि गई है.।आज कि बैठक मे विशेष रूप से बुढ़मू खलारी के छापर मे बालू वर्चस्व कि लड़ाई मे हुई आगजनी कि घटनाओ सहित फायरिंग रंगदारी व लेवी वसूलने सहित अन्य घटनाओ को अंजाम देने वाले विभिन्न उग्रवादियों जैसे टीएसपीसी, जेजेएमपी, पीएलएफाई, पाण्डेय गिरोह, अमन साव गिरोह आदि सभी संगठनों का सफाया किया जाएगा, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से कमर कस ली है, किसी भी नक्सली संगठन को बक्सा नहीं जाएगा, नसकली व अपराधी संगठन को मदद पहुंचने वालो व सहयोग करने वालों सभी लोगो का लिस्ट तैयार किया जा रहा है. आर्थिक रूप से मजबूत ना हो इसके लिए भी इनके चल अंचल सम्पतियों का व्योरा जुटा कर उनके सम्पतियों को जप्त करने कि कार्रवाई कि जाएगी. …..साथ ही बुढ़मू को उग्रवाद मुक्त करने के लिए पुलिस का अभियान जारी रहेगा जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल कि तैनाती भी कि जाएगी।