आज दिनांक 10 अगस्त 2024 को आजसू छात्र संघ के के द्वारा जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में यू.जी. ,पी.जी., इंटर के नए छात्र नूतन छात्र स्वागत समारोह का आयोजन किया गया इस आयोजन में सैकड़ों छात्र / छात्राओं ने कार्यक्रम में मस्ती किया एक से बढ़कर संगीत , नृत्य का कार्यक्रम किया गया । जहा संगीत में पूजा सिंह एवम राहुल सिन्हा ने शमा बांध दिया तो वही सरिता , रानी मिश्रा और लक्ष्मण के नृत्य ने सभी छात्रों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया।सर्व प्रथम सरस्वती माता और वीर शहीद विरसा मुंडा के चित्र पर प्राचार्य डॉ एसपी महालिक एवम जोलोजी विभागाध्यक्ष जावेद इकबाल अंसारी और छात्र संघ के नेता हेमंत पाठक , दीपक पांडे , साहेब बागती राजेश महतो , सिंटू सिंह, कामेश्वर प्रसाद , ,रंजन प्रमाणिक ,मोंटी मंडल ,राहुल पाठक, ने माल्यार्पण करके विधिवत कार्यक्रम का आयोजन किया।प्रिंसिपल एवम जावेद सर ने आजसू छात्र संघ के करू की सराहना की ओर कहा समय रहते रहते सांस्कृतिक कार्यक्रम होने चाहिए ताकि कॉलेज का माहौल खुशनुमा और पढ़ाई बाला रहे।इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों से जीके संबंधी सवाल भी किए और इनाम में छात्रों को चॉकलेट दिया गया और इस कार्यक्रम के शुरुआत में हेमंत पाठक ने ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन के इतिहास और झारखंड आंदोलन में हमारी भूमिका पर प्रकाश डाला और छात्रों को संघ से जुड़ने का आह्वाहन किया।