बुंडू अनुमंडल के सोनाहातु थाना क्षेत्र में 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेश अहीर के रूप में हुई है। सुरेश अहीर नशे मे धुत होकर अपने पत्नी और बेटा के के साथ खेत में काम कर रहा था। नास्ता करने जाने की बात बोलकर खेत से निकला और अचानक ग्यारह हजार केवीए के तार गुजर रही बिजली के खंभे मे चढ़ गया पोल में चढ़ते ही बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आया और जमीन पर गिर पड़ा परिवार के सदस्य ने जब देखा तो हल्ला किया और बिजली विभाग के कार्यालय में फोन कर लाइन कटवाई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सुचना मिलते ही सोनाहातु थाना प्रभारी चंदन कुमार मुखिया विकास सिंह मुंडा और जामुदाग पंचायत समिति रुपकुमार साव घटनास्थल पर पहुंचे और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।