बोकारो शराब फैक्ट्री का उद्भेदन,भारी मात्रा में शराब बरामद अवैध शराब निर्माण कार्य में लगे अवैध कारोबारियों के खिलाफ प्रशासन और सख्त होते जा रही है। डीसी के निर्देश पर चलाए गए अभियान में उत्पाद विभाग के टीम को फिर बड़ी सफलता मिली है।टीम ने स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से राजाटांड अंगवाली गांव में खाजो नदी किनारे बड़ी करवाई की है।जहां महुआ निर्मित शराब बनाने वाली फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए वहां से 5000 जावा महुआ,350 लीटर चुलाई गई शराब बरामद की गई है।तथा शराब फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया गया है। यह करवाई जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र में हुई है।