Mango नगर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा वैसे लाभुक जिनके घर निर्माणाधीन है एवं छठ की ढलाई हो चुकी है उन्हें 15 अगस्त तक आवास पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया गयाl Mango नगर निगम अंतर्गत कुल 15 आवास वैसे चिन्हित है जिनकी ढलाई हो चुकी है एवं घर का फर्निशिंग का काम करना है इसी क्रम में परडीह की लाभुक सावित्री देवी जितेंद्र कुमार गोराचंद महतो रिंकी शेखर अजय कुमार वर्मा के आवासों का निरीक्षण किया गया एवं उन्हें आवास पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गयाl भ्रमण में कुणाल कुमार सिंह नगर प्रबंधक कार्यालय कर्मी श्रीनिवास राव उपस्थित रहेl