‘फ्रेशर्स डे’ मनाकर एनटीटीएफ के नए सत्र का किया गया शुभारंभ

Spread the love

*आर डी टाटा तकनीकी संस्थान गोलमुरी (एनटीटीएफ) में नए बैच के छात्रों का अभिनंदन करने के लिए ‘फ्रेशर्स डे’ समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए परिचय सत्र एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रीता जॉन और रमेश राय द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ। प्राचार्य प्रीता जॉन ने विद्यार्थियों को ‘तकनीकी शिक्षा’ को देश की जरूरत बताते हुए,उसपर अमल करने को कहा ,जिसमे संस्थान का पूर्णरूपेण सहयोग होगा। बच्चों को अभी से कड़ी मेहनत कर अनुशासन का पालन करना चाहिए,तभी जीवन में सफलता हासिल होगी।प्रशिक्षुओं द्वारा संगीत, नृत्य और बैंड प्रदर्शन की एक सांस्कृतिक प्रस्तुति हुई। इलेक्ट्रॉनिक्स से त्रिशा और समूह, कॉम्पटर्स से अनुप्रिया और समूह, टूल एंड डाई मेकिंग से राहुल और समूह, और मेकाट्रॉनिक्स से अनीशा और समूह ने अपने शानदार नृत्य प्रदर्शनों से मंच पर धूम मचा दी। आकाश और समूह के गीत ने दर्शकों के दिलों को छू लिया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रशिक्षुओं की स्वयं कमाई की पहल थी, जिन्होंने विभिन्न वस्तुओं और खाने-पीने की दुकानों का आयोजन किया।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और एक फोटो सत्र के साथ हुआ, जिसमें इस विशेष दिन की यादें संजोई गईं। श्रीमती स्मृति रेखा मिश्रा और श्री अभिषेक कुमार यादव ने कार्यक्रम का समन्वयन किया।कार्यक्रम के पल्लवी, नेहा ,रोहित कुमार सिंह, हिरेश, दीपक सरकार, लक्षण सोरेन, प्रीति,मंजुला,पंकज,नकुल,मनीषा एवं अन्य सभी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *