बोकारो मूसलाधार बारिश से नदियों के बढ़े जलस्तर, शहर में जल जमाव लगातार हो रही बारिश ने बोकारो जिला का पोल खोल कर रख दिया है, मूसलाधार बारिश से कई नदियों के जलस्तर तेजी से बढ़ने लगी है। कई मुहल्लो में जल जमाव से तालाब का नजारा देखने को मिल रहा है।नगर निगम के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं। बताते चले की बोकारो मे सुबह से हो रही वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। यहां पानी का जलजमाव से लोगों का आना-जाना दुर्लभ हो गया है। स्कूली बच्चे स्कूल तो गए लेकिन लगातार बारिश के वजह से जलजमाव के कारण बच्चे स्कूल से घर तक नहीं जा पा रहे हैं। बड़ी-बड़ी गाड़ियां रोड पर खड़ी है। चास के सभी नाला जाम होने के कारण रामनगर कॉलोनी सहित लगभग सभी मुहल्लों के घरों में सड़क तथा नाला की पानी घुस गए हैं।जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।