,बोकारो बालीडीह पुलिस ने वाहन चोरी मामले का उद्भेदन करते हुए चोरी के वाहन को बरामद करते हुए चार अपराधियों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि कुर्मिडीह के ब्रजेश चौरसिया की दरवाजे पर खड़ी पिंकअप वैन को अपराधियों ने चुरा ली थी। जिसके बाद बोकारो पुलिस ने चोरी हुई वाहन संख्या JH 10AL/8278 को बिहार प्रदेश के आरा से बरामद किया है। डीएसपी के मुताबिक मामले में गोपाल साह, अजय गुप्ता, संतोष यादव, अंकित सिंह को गिरफ्तार किया गया है जो बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह गांव के निवासी हैं। गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी रहा है।अनिमेष गुप्ता डीएसपी मुख्यालय, बोकारो