जहाँ परी सदन मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया, इस दौरान झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद रहे, परी सदन मे उन्होंने मीडिया से बातचीत की, जहाँ उन्होने झारखण्ड राज्य से घुसपैठियों को बाहर करने की नसीहत हेमंत सरकार को दी, उन्होंने कहा की झारखण्ड राज्य के पाकुड़ क्षेत्र समेत संथाल परगना का उन्होंने विगत दिनों दौरा किया जहाँ उन्होंने पाया की आदिवासियों की जमीनों को घुसपैठिये हड़प रहें हैँ और झारखंडियों का पलायन हो रहा है, उन्होंने कहा की पाकुड़ जिला बंगाल राज्य से सटा हुआ है और वहीँ से झारखण्ड मे उनका प्रवेश हो रहा है, जिसपर रोक लगनी चाहिए, उन्होंने कहा की वे सभी राजनितिक दलों से अपील करते हैँ की राजनीती से ऊपर उठकर पहले घुसपैठियों को बाहर भेजनें का कार्य करें, उन्होंने कहा की झारखण्ड के नेतागण अगर जल्दी नहीं जागते हैँ तो आगामी 30 वर्षो के भीतर झारखण्ड राज्य घुसपैठियों के कब्जे मे होगी और झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री को घुटने टेकने पड़ेंगे, वहीँ झारखण्ड विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा की भाजपा का नियत साफ है और जनता साफ नियत वालों को ही जितवाने का कार्य करेगी, वहीँ देश भर मे जातीय जनगणना के मामले पर उन्होंने कहा की जनगणना तब संभाव है जब राहुल गाँधी अपनी जाती बताये, उन्होंने अपनी जाती बताने से इनकार कर दिया है. हिमांता बिस्वा सरमा ( मुख्यमंत्री, असम )