*जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के विशेष आग्रह पर चांडिल डैम से 2000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इस पानी से मोहरदा जलापूर्ति योजना के इंटकवेल में जमा कचरे को साफ किया जाएगा। चांडिल डैम के कार्यकारी अभियंता संजय सिंह ने बताया कि श्री सरयू राय के विशेष आग्रह पर पांच गेटों से पानी खोला गया है। उम्मीद है, 2000 क्यूसेक पानी के प्रेशर से कचरा आदि साफ हो जाएगा और लोगों को फिर से मोहरदा से पेयजल मिलने लगेगा। उन्होंने बताया कि चार रेडियल गेट और एक सल्यूस गेट खोला गया है।