स्तनपान सप्ताह के अवसर पर, इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ने बेलधीग्राम बस्ती में महिलाओं और युवा लड़कियों के बीच स्तनपान के महत्व और लाभों पर जागरूकता का आयोजन किया। पूर्व राष्ट्रपति नलिनी राममूर्ति ने जानकारीपूर्ण बातचीत की और उन्हें बच्चे को स्तनपान कराने के आवश्यक पोषण मूल्य के बारे में समझाया। अध्यक्ष सारिका सिंह, पूर्व अध्यक्ष वर्षा गांधी, सचिव एग्नेस बॉयल, चंचल सिंह मौजूद रहीं। आईएसओ बिद्या तिवारी ने व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर बात की।