जमशेदपुर : झारखंड-बिहार के उभरते कलाकार सह गायक अजीत अमन की गीत धूम मचाने के लिए तैयार हो गई है। अब जल्द ही इसकी लांचिंग की जाएगी। दरअसल, शहर में ‘ खुला आसमान के चांद’ नामक एक एल्बम की शूटिंग चल रही थी, जो बुधवार को पूरा हो गया। यह एक भोजपुरी एल्बम है लेकिन इसमें किसी तरह की अश्लील दृश्य या फिर शब्द आपको सुनने को नहीं मिलेगा। भोजपुरी की खूबसूरती को इस गीत में दिखाया गया है, जो लोगों को काफी आकर्षित करेगा। इस गीत को गायक अजीत अमन ने गाने के साथ-साथ अभिनय भी किया है। साथ ही अभिनेत्री के रूप में मॉडल हर्षिका कुमारी नजर आएगी। हर्षिका फिलहाल दिल्ली में रहकर अपनी मुकाम पाने में जुटी हुई है। उसे अब फिल्म जगह में रोल मिलने लगे हैं। अजीत अमन कहते हैं कि ‘खुला आसमान के चांद’ के साथ-साथ उनका और भी कई भाषा में एल्बम आने वाला है। इसकी शूटिंग चल रही है। हिंदी व छत्तीसगढ़ी, नागपुरी गीत की भी रिकार्डिंग चल रही है। उम्मीद है कि जल्द ही यह एल्बम भी लोगों के सामने होगी। इसकी शूटिंग जमशेदपुर व इसके आस-पास के क्षेत्रों में होगा। यहां शूटिंग के लिए यह से बढ़कर एक जगह है, जहां का दृश्य काफी मनमोहक है। इस वीडियो सौंग के निर्माता व निर्देशक उदय साहू है।संगीत युवराज अनुभव का है। वहीं डीओपी सूर्या साहू, थोर टुडू, संजय किस्कु है। वहीं तकनीकी सहयोग सूर्या सिंह हेम्ब्रम ने किया है। वहीं विशेष सहयोग में नेहिष सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव, शिक्षक आलोक राज सिंह, माला गुप्ता, इशिका,पुष्पेंद्र महतो, हरि दर्शन सिंह शामिल थे।