।चांडिल। सोमवार को चांडिल एसडीएम शुभ्रा रानी ने चांडिल तथा चौका के बाजार समिति के लोगों के साथ बैठक किया। जिसमें मुख्य रूप से चांडिल बाजार एवं चौका ओवर ब्रिज के निचे लगने वाले जाम से निजात दिलाने को लेकर चर्चा किया गया। चांडिल बाजार में ड्रेन के उपर बनाए गए अस्थाई संरचना को हटाया जाएगा। चांडिल बाजार एवं चौका में ट्रेफिक पुलिस की व्यवस्था किया जाएगा। चांडिल बाजार में सामुदायिक शौचालय बनाए जाने को लेकर राजस्व कर्मचारी को जगह चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी शंकराचार्य सामद को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसडीपीओ सुनिल राजवाड़ा, थाना प्रभारी वरुण यादव, चांडिल बाजार समिति के पप्पु वर्मा, नविन पसारी, संजय चौधरी, चंदन वर्मा, बॉबी जालान, नितेश वर्मा, गुरुचरण साव, समिर कुंडू सहित कई लोग उपस्थित थे। चांडिल से जगन्नाथ चटर्जी की रिपोर्ट।