बताया जाता है कि 8:00 बजे के लगभग अचानक दुकान में शॉर्ट सर्किट हो गई। जब तक दुकानदार समझ पाता तब तक दुकान के पहले ताले मेंआग अपनी भव्य रूप दिखा दी। देखते देखते पूरे दुकान में आग फैल गई। आग की स्थिति को देख बाजार में अफरातफरी फिर मच गई और आसपास की दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान को बचाने के प्रयास में जुट गए।