विधायक मंगल कालिंदी का गोविंदपुर क्षेत्र में तूफानी दौरा,बस्तियों में लगे चापाकल का उद्घाटन।

Spread the love

विधायक मंगल कालिंदी का गोविंदपुर क्षेत्र में तूफानी दौराबस्तियों में लगे चापाकल का उद्घाटन, कुशवाहा समाज में शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास एवम बैठक में हुए शामिल।जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी एवम जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह ने आज गोविंदपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए ,रामपुर गिट्टी मशीन एवं कोदाडीह बस्ती में लगे चापाकल का उद्घाटन साथ ही साथ कुशवाहा प्रगतिशील संस्थान की पुरानी मांग शौचालय निर्माण की थी आज विधायक निधि से शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास किया एवं गोविंदपुर में सुभाष नगर एवम डबल स्टोरी में बैठक कर स्थानीय जनों से क्षेत्र के विकास हेतु चर्चा के साथ साथ सिंगल हाउसिंग क्वार्टर में आयोजित होने वाले भव्य 15 फीट गणेश पूजा पंडाल का भूमिपूजन किया।इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा की गोविंदपुर क्षेत्र विकास से कोसों दूर था, महागठबंधन सरकार के द्वारा गोविंदपुर में लगभग 7 किलोमीटर सड़क एवम अन्य योजनाएं अब घरातल पर दिखने लगी है। ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की दिक्कत थी जिसे देखते हुए 50 चापाकल लगवाया गया।जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष ने कहा की जनता की हर समस्याओं का समाधान होगा।इस अवसर पर समीर दास, रामनवमी सिंह, रजनी दास, प्रकाश दुबे, विमलेश कुमार, राजबान सिंह, प्रशांत चौधरी, दिनेश सिंह, बिरसा लोहार, माधुरी सरदार,कमलेश कुमार,सत्यजीत बनर्जी, कुशवाहा समाज के चंद्रमा सिंह,सुनील कुमार,ओमप्रकाश,लाली जी,वीर बहादुर सिंह, प्रमोद सिंह,विनोद प्रसाद,तपन कुमार,रवि चौधरी, धनंजय साही सहित सभी जगह भरी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *