आजसू के बैनर तले पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रविवार को बुंडू थाने में जोरदार प्रदर्शन किया। इससे पूर्व आजसू पार्टी के कार्यकर्ता नवरात्री मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। नवरात्री मंदिर से बुंडू थाना परिसर तक एक जुलूस की शक्ल में पहुंचे। जुलूस में प्रदर्शनकारी द्वारा जनवितरण प्रणाली के अनाज की कालाबाजारी बंद करो, आम जनता पर फर्जी केस करना बंद करो, बुंडू प्रशासन होश में आओ, राजकिशरो कुशवाहा और पत्रकार के विरुद्ध फर्जी केस वापस लो आदि नारे लगाए गए। ज्ञातब्य है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रविन्द्र बड़ाइक द्वारा आजसू के वरीय़ रांची जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा एवं पत्रकार अन्य के विरुद्ध गत 24 जुलाई को सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, रंगदारी वसूलने की कोशिश, धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाते हुए बुंडू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। दूसरी ओर 24 जुलाई को ही राजकिशोर कुशवाहा द्वारा भी बुंडू थाने में आवेदन देकर बीएसओ के विरुद्ध शिकायत की गई थी कि बीएसओ की मिलीभगत से जनवितरण प्रणाली के अनाज की कालाबाजारी की जा रही थी। रविवार को प्रदर्शनकर्ताओं को बुंडू डीएसपी रतिभान सिंह ने राजकिशोर कुशवाहा के विरुद्ध प्रथमिकी की तकनिकी जानकारी दी। उन्होंने अश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष ढंग से जांच की जाएगी। जांच में निर्दोष पाये जाने पर कोई दंडात्कम कार्य किया नहीं जाएगा। दोषी पाए जाने पर ही गिरफ्तारी होगी। मौके पर ही राजकिशोर कुशवाहा द्वारा बुंडू थाने को दिए गए आवेदन की रिसिविंग भी दी गई। वार्ता से संतुष्ट प्रदर्शनकारी वापस लौट गये।