गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के खूरी गांव के टोला नौकीडी में सुबह करीब चार बजे जंगली हाथी ने एक 65 वर्षीय महिला को पटक कर मार डाला है। जिससे वृद्ध महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है । वृद्ध महिला की पहचान खूरी गांव निवासी स्वर्गीय राम जी राम की पत्नी मानती कुंवर के रूप में की गई है । मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला अपने खप्रैल घर में सोई हुई थी तभी सुबह करीब 4:00 बजे हाथी पहुंचकर घर को छतिग्रस्त कर रहा था इसी बीच महिला की नींद टूटी और वह अपनी जान बचाते हुए भागी लेकिन वह महिला हाथी की चपेट में आ गई और हाथी ने उसे कुचल कर मार डाला है जिससे महिला की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही चिनीया प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार अपने वन विभाग के कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। मौके पर चिनिया पुलिस भी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिए गढवा भेज दिया है । मौके पर प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार के द्वारा वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर तत्काल मृतका के परिजनों को दाह संस्कार के लिए ₹10000 दिए गए, तथा उन्होंने कहा कि सरकारी प्रावधान के हिसाब से मृतका के परिजनों को विभाग के द्वारा ₹400000 दिए जाएंगे । जंगली हाथी छत्तीसगढ़ के रास्ते से खुरी गांव में पहुंचा था, जिसे बंडा हाथी के रूप में पहचान की गई है । हाथी की संख्या एक है, महिला की मौत के बाद हाथी जंगल के प्लांटेशन को तोड़ते हुए जो लगभग 15 पिलर को भी तोड़ते हुए व पौधे को नष्ट करते हुए जंगल की ओर भाग गया है।