जमशेदपुर: सरायकेला जिला बल में तैनात कांस्टेबल ब्रजेश मुखी के खिलाफ जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह हरिजन बस्ती की एक युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगा है. इसको लेकर कदमा की एक महिला खुशबू कुमारी ने बिष्टुपुर थाने में आवेदन दिया है. महिला खुशबू कुमारी ने बताया कि ब्रजेश खुद को पुलिस वाला बताता है और यह कहते हुए धमकी देता है कि जहां शिकायत करनी है कर दो मैं युवती से शादी नहीं करूंगा. महिला ने बताया कि जब युवती नाबालिक थी तब से ही ब्रजेश उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. हालांकि महिला यह नहीं बता पाई कि आरोपी झारखंड पुलिस का जवान है या होमगार्ड का जवान. महिला ने बताया कि ब्रजेश की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने आत्मदाह करने का प्रयास किया है. जब वह उसे बचाने गई तो ब्रजेश उसे भी धमकी दे रहा है.