जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन ने एक बार फिर अपने लंबित मांगो को लेकर आगामी दिनों मे आंदोलन का एलान कर दिया है, रेट मे बढ़ोतरी, पार्किंग के मरम्मतीकरण, एवं पार्किंग की उचित वयवस्था को लेकर इनके द्वारा आंदोलन किया जायेगा, यूनियन के द्वारा इसको लेकर एक बैठक की गई जिसमे तमाम निर्णय लिए गए, यूनियन के अध्यक्ष जयकिशोर सिंह ने बताया की टाटा कंपनी प्रत्येक दिन नये नये नियम लगाकर अतिरिक्त खर्च वाहन मालिकों पर थोप देती है लेकिन रेट मे बढ़ोतरी नहीं करती है जिससे तमाम वाहन मालिक परेशान हो चुके हैँ, कई बार बैठक एवं पत्राचार के बावजूद रेट को नहीं बढ़ाया गया, साथ ही कंपनी ने 10 वर्ष की आयु सीमा के वाहनो को कंपनी मे प्रवेश दे रही है जबकि सरकारी नियम 15 वर्ष तक की है, वहीँ कंपनी के बर्मामाइंस पार्किंग की स्तिथि बद से बत्तर हो चुकी है जिससे रोजाना वाहनो मे डेमेज होता है, ऐसे मे रेट की बढ़ोतरी अति आवश्यक हो चुकी है, उन्हीने कहा की कंपनी रेट मे बढ़ोतरी करें तब जाकर तमाम वाहन मालिक कंपनी के सभी शर्तों को मानेंगे, अन्यथा आगे इनके द्वारा उग्र से उग्र आंदोलन किया जायेगा.जय किशोर सिंह ( अध्यक्ष )