जमशेदपुर मे गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पतंजलि महिला योग समिति द्वारा गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, पतंजलि महिला योग समिति की राज्य प्रभारी सुधा झा के नेतृत्व मे इसका आयोजन किया गया जहाँ समिति से जुड़े सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई. इस दौरान सभी ने अपने गुरुओं का सम्मान किया साथ ही उन्हें नमन भी किया, बता दें जमशेदपुर मे महिला पतंजलि योग समिति काफ़ी सक्रिय है और शहर के अलग अलग इलाकों मे 100 से अधिक योग शिविर रोज़ाना लगाए जाते हैँ जिसका लाभ सभी को मिलता है, कार्यक्रम के दौरान आज गुरु के द्वारा अपने शिष्य को भी सम्मानित यहाँ किया गया जो अपने आप मे अनूठा दिखा, वहीँ योग नृत्य की प्रस्तुति भी यहाँ देखने को मिली. सुधा झा ( राज्य प्रभारी, पतंजलि महिला योग समिति )