सावन की रिमझिम फुहारों के बीच बोल बम के जयघोष के बीच विश्वप्रसिद्ध राजकीय श्रवणी मेले शुरुआत हो गई.. भोलेनाथ की भक्ति और आस्था का जल लेकर पैदल काँवड़ यात्रा करने वाले कांवड़ियों के इंतज़ार की घड़ी अब समाप्त हो गई है… देवाधिदेव के दीवाने बम लहड़ीरियों के लिए महादेव के दरबार भी फुलों से सज़ चुका है…बिहार झारखण्ड की सीमा पर स्थित दुम्मा बॉर्डर पर राज्य की पशुपालन मंत्री दीपिका सिंह और PHED मंत्री कमलेश ठाकुर ने वैदिक मंत्रोचार के बीच पूरे विधि विधान से मेला का उद्घाटन किया.. इस दौरान स्थानीय विधायक के साथ ही जिलाधिकारी विशाल सागर और पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डूंगड़ूँग के साथ ही तमाम अधिकारी मौजूद रहे., इस वर्ष मेले की शुरुआत और समाप्ति सोमवारी के साथ हो रही है… ऐसे में मेला व्यवस्ता में जुटे जिला प्रसाशन को कँवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है लिहाजा, बाबा मंदिर समेत काँवड़िया रूट के साथ ही भक्त श्रद्धांलूवो की सुरक्षा.. सुविधा और सुलभ जलार्पण को लेकर तमाम रुपरेखा तैयार की गई है.