गोड्डा में बैंक रिकवरी एजेंट को छात्रा को छेड़ना पड़ा भारी ग्रामीणो ने पकड़ कर पिटा। मामला मेहरमा थाना क्षेत्र के भगैया का है। जहां बैंक रिकवरी एजेंट के द्वारा एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि एक बैंक रिकवरी एजेंट ट्यूशन पड़ने जाने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता था। जिसकी शिकायत छात्रा ने अपने परिजनों से किया , जिसके बाद आक्रोशीत ग्रामीणों ने रिकवरी एजेंट की जम कर धुनाई कर दी। जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मेहरमा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला को शांत कर रिकवरी एजेंट को थाने ले गई। मामले मेहरमा थाना प्रभारी से फोनिक बात चीत की गई तो उन्होंने कहा कि परिजन के द्वारा अब तक थाने में आवेदन नहीं दी गई है।