पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा के जराइकेला थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों एवं नक्सलियों के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली है. सुरक्षाबलों ने जब नक्सलियों को मुंहतोड़ जबावी करवाई किया तो नक्सलियों ने मैदान छोड़कर भाग खड़ा हुए .घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा के जराइकेला थाना क्षेत्र के बीहड़ों में नक्सलियों के खिलाफ बुधवार की सुबह झारखंड पुलिस, झारखंड जगुआर और कोबरा बटालियन के द्वारा अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक करोड़ इनामी नक्सली पतिराम मांझी उर्फ अनल दा के दस्ते के साथ सुरक्षाबलों का आमना सामना हो गया. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल कर फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार गोली और बारूद बरामद किया है.