![](https://chamaktabharat.com/wp-content/uploads/2024/07/1000282162-1024x535.jpg)
ईसाई मिशनरीज के शिक्षा क्षेत्र में योगदान को सराहा .. कहा इनकी वजह से प्रदेश में शिक्षा का अलख जगा एंकर : चुनावी वर्ष में हाई कोर्ट से मिली बेल के बाद तीसरी बार मूख्यमंत्री पद की शपथ लेकर हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में गठबंधन की सरकार ने युवाओं को नॉकरियो का तोहफा देना शुरू कर दिया है। 1500 PGT (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों) को नियुक्ति पत्र सौपते हुए मूख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने चुनौती देते हुए कहा कि विपक्ष में अगर हिम्मत है तो वो कहीं भी बहस के लिए तैयार हैं। वही HEC के मुद्दे पर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अगर केंद्र HEC को राज्य सरकार को सौप दें तो जिस प्रकार HEC में कभी 32 हजार कर्मचारी काम करते थे वो फिर से काम करने लगेंगे। लेकिन यह नहीं कर सकते हैं। सहारा एयरपोर्ट बिक गया, रेल बिक गया बंदरगाह बिक गया । कई उद्योग लाइन में पड़े हैं इन्हें भी बेचना है और आज अर्थव्यवस्था का यह हाल है कि डॉलर के मुकाबले रुपया पर पर नहीं सर पर खड़ा हो गया। चाणक्य पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि चाणक्य ने कहा था कि जिस देश का राजा व्यापारी होगा उसे देश की प्रजा भिखारी होगी। कमोबेश देश की स्थिति आज वही है। देश के युवा आए दिन रोजगार और नौकरियों को लेकर सड़को पर धरना प्रदर्शन करते हैं लेकिन उनके कानों पर जू नहीं रेंगती है। इसका सबसे अधिक भार राज्य सरकारों पर पड़ता है ऐसा संभव हमने इसका प्रयास किया। इस राज्य के युवाओं को अधिक से अधिक कितनी राहत दी जा सके इसका प्रयास किया चाहे वह रोजगार हो नौकरी हो या स्वरोजगार हो। हमसे अधिक लंबे समय तक तो इन्होंने राज किया और मैं इन्हें चुनौती देता हूं इसी प्रभात तारा मैदान में आकर मुझसे डिबेट कर ले की इन लोगों ने इतने वर्षों में क्या किया और हमने चुनौती भरे इन 5 वर्षों में हमने क्या किया , उनको हिसाब देने के लिए तैयार हैं …. और वह भी इतने बड़े-बड़े षड्यंत्र रचने के बावजूद क्या इन्होंने नहीं किया इनलोगों ने । अन्तोगत्वा न्यायालय का जो आदेश आया उसे इन्हें मुंह की खानी पड़ी। लेकिन अभी भी शांत नहीं है यह शांत रहेंगे भी नहीं उनकी प्रवृत्ति ही ऐसी है। इसलिए ये अपने आचरणों से बाज नही आएंगे। इस राज्य को मजदूर प्रदेश के लोग हैं जाना जाता है लेकिन इस राज्य में कुछ मिशनरीयों के कारण इस राज्य में शिक्षा का अलख जगा। जिसकी वजह से कुछ लोगों ने शिक्षा ग्रहण की। हेमन्त सोरेन, मुख्यमन्त्री झारखंड