नक्सलियों ने युवक के मोटरसाईकिल को भी जला दिया। घटना कल शाम की है। घटना की सूचना मिलने पर आज सोनुआ थाना पुलिस सीआरपीएफ के साथ घटनास्थल पहुँचकर शव को बरामद किया। हालांकि मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक नचलदा या आसपास के गाँव का निवासी नहीं है, जिससे ग्रामीण उसे नहीं पहचान रहे हैं। नक्सलियों ने युवक की क्यों हत्या किया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीणों के मुताबिक यह युवक यहाँ मोटरसाईकिल से आया था, इस दौरान वहाँ नक्सली दस्ते ने उसे पकड़ लिया और हाट से कुछ दूर ले जाकर लोंजो-नचलदा मुख्य सड़क में कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दिया। जबकि उसके मोटरसाईकिल को स्कूल के पास आग के हवाले कर दिया।