जहां परिसंपत्ति प्राप्त कर ग्रामीण बच्चों के और किसानों के चेहरे खिले उठेवीओ——- परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ विधायकों, पंचायत प्रतिनिधियों और जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया, इस दौरान ग्रामीण छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया ताकि उन्हें अपने घर से स्कूल जाने में किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े, प्रतिभा के धनी बच्चों के बीच खेल के उपकरण और ग्रामीण किसानों के बीच बकरा वितरण किया गया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में उपस्थित लोगों को अवगत कराया जानकारी देते हुए जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि पूरे जिले में 13000 साइकिल वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उन्होंने बताया कि जितने भी पशुओं का वितरण किया गया है सभी को उचित सब्सिडी में मवेशी उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि जरूरतमंद आर्थिक रूप से परेशान ग्रामीण किसान अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सके प्रतिभा के धनी छात्रों के बीच खेल उपकरण वितरण कर उनके प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किया जा रहा है जिसका लाभ जिले के लोग उठा रहे हैं