गढ़वा एसपी दीपक पाण्डेय ने समापन समारोह मे परीक्षा मे सफल पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को मेडल एवं प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर उन्होंने कहा की दो दिवसीय चलने वाले पुलिस मिट की आज समापन की गई। मिट मे पलामू प्रमंडल के गढ़वा, लातेहार और पलामू के इच्छुक पुलिस प्रतिभागी हिस्सा लिए। इस दौरान दो दिनों मे विभिन्न परीक्षाओ का आयोजन किया गया इसमें अव्वल लाने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर होने वाले प्रतिभा मे भाग लेंगे और वहां से सफल होने वाले प्रतिभागी देश स्तर पर होने वाले पुलिस मिट प्रतियोगिता मे भाग लेंगे जो झारखण्ड मे ही इसबार होने वाला है गढ़वा मे चलने वाले दो दिवसीय पुलिस मिट मे गढ़वा जिला टॉप रहा।