पश्चिमी सिंहभूम के सबसे सुदूर क्षेत्र में स्थित गुदड़ी प्रखण्ड के जोनो गाँव में दस्त या डायरिया से पीड़ित एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। इस गाँव के करीब 70 वर्षीय वृद्ध ग्रामीण हारून डहंगा को पिछले करीब एक सप्ताह से दस्त हो रहा था। स्थानीय स्तर से वह दवाई खा रहा था, लेकिन पर्याप्त ईलाज के अभाव में बीती रात को उसकी मौत हो गयी। इस गाँव में पानी की समस्या है और गाँव के कई टोलों में चापाकल नहीं होने से ग्रामीण नदी-नाले का पानी पीते हैं। इस गाँव में पिछले दिनों भी दो लोग दस्त से पीड़ित थे, जो ठीक हो गये हैं। इसके साथ ही वर्ष 2019 में इस गाँव के दर्जनों लोग डायरिया के चपेट में आ गये थे, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गयी थी। एक ग्रामीण की मौत की सूचना मिलने के बाद सोनुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० पराव माझी मेडिकल टीम के साथ गाँव जा रहे हैं। डॉ० पराव माझी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुआ