बताया जाता है कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि बरियातु थाना क्षेत्र से अफ़ीम की बड़ी खेप दूसरे राज्य ले जाने की तैयारी में थे । सूचना के बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई पुलिस टीम का नेतृत्व बालुमाथ डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम और थाना प्रभारी दिलावर राजा ने अफ़ीम के कारोबारी ध्रमेंद्र प्रसाद साहू गाव राजगुरु के घर की छापेमारी की गई । छापेमारी के दौरान पुलिस ने 16 किलो 920 ग्राम अफ़ीम काले रंग की प्लास्टिक में लपेट कर ले जाने की तैयारी में थे जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है पुलिस ने एक मोबाइल और एक इलेक्ट्रॉनिक तराज़ू बरामद किया है । वही पूरे मामले में डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर अफ़ीम के कारोबारी के साथ अफ़ीम बरामद किया । यह पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और बरामद अफ़ीम की बाज़ार क़ीमत 84 लाख 60 हज़ार रुपये है ।