चलान रहने पर भी बालू गाड़ियों को चलने नहीं दिया जा रहा है- बालू टर्बो एसोसियेशन

Spread the love

बुंडू में बालू टर्बो एसोसियेशन की एक बैठक हुई। बैठक में बालू कारोबारियों ने आरोप लगाया है कि वैध चालान पर भी प्रशासन द्वारा बालू गाडियों को चलने नहीं दिया जा रहा है। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि यही स्थिति बना रही तो उनके द्वारा आमरण अमशन किया जाएगा। बैठक में उपस्थित बालू कारोबारी गुड्डू जायसवाल, धीरेन्द्र प्रसाद, राकेश जायसवाल, सुफेन महतो आदि ने कहा कि बुंडू में दो सरकारी बालू डंप है, जिनके पास पर्याप्त बालू स्टॉक और चालान भी है। लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा बालू गाड़ियों को चलने नहीं दिया जा रहा है। स्थित यह है कि गत लगभग तीन माह से बालू का संचालन पुरी तरह से बंद है। बालू कारोबारियों ने बताया कि बालू संचालन बंद हो जाने के कारण इस कारोबार में लगे मजदूर काम के अभाव में अन्यत्र पलायन करने लगे हैं। गाड़ी मालिक बैंक का इएमआई भी जमा कर नहीं पा रहे हैं। बालू के अभाव में क्षेत्र में निर्माण कार्य ठप सा पड़ा है। इतना ही नहीं बालू की कालाबाजारी भी खूब की जा रही है और चालान के नहीं कटने से राज्य सरकार को राजस्व का घाटा भी हो रहा है। बालू टर्बो एसोसियेशन ने वरीय पदाधिकारियों से मांग की है कि चालान के साथ, वैध ढंग से चलने वाले बालू गाड़ियो को चलने दिया जाय, अन्यथा वे आंदोलन को मजबूर होंगे। बालू गाड़ियों का संचालन फिर से सुचारु रुप से चालू नहीं होने पर वे आमरण अनशन करेगें।डीएसपी,बुंडू—इस संबंध में बुंडू डीएसपी रतिभान सिंह ने कहा कि पुलिस वैध कार्यों में कोई बाधा उत्पन्न नहीं करती, लेकिन अवैध कार्यो को होने भी नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा संदेह होने पर गाड़ियों को रोककर जांच की जाती है। अवैध पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाती है, वैध होने पर जाने दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *